डूंगरपुर। मौसम परिवर्तन एवं बरसात के बाद डेंगू के संभावना बढ़ने को रोकने के लिए डेंगू से बचाव के तरीके अपनाने तथा किसी भी लक्षण के दिखने पर तत्काल उपचार करवाने की अपील की है।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन मीणा ने बताया कि डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता है, इसलिए पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए।
डेगू के लक्षणः-
अचानक तेज बुखार व तेज सिर दर्द, मंासपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मुसड़ों से खून आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना।
डेगू के बचाव के उपायः-
उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पाने के पानी के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सूखाकर प्रयोग करें, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें, घरों के दरवाजें व खिड़कियों में जालीध् परदे लगाये, पैर में मोजे पहने एवं दिन में भी सोने मच्छरदानी का उपयोग करें, घरों के आसपास पानी एकत्रित नही होने दे, सभी पानी की टंकी और जलभंडारण की वस्तुओं को ढ़क कर रखें, डेगू के लक्षण होने पर चिकित्साकिय परामर्श ले।