डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल कोलरा तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तालाब के किनारे पत्नी कपड़े धो रही थी। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि बुधवार शाम के समय सूचना मिली कि पाल देवल कोलरा फला तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि संजय (45) पुत्र समायल कोटेड, उसकी पत्नी उपासना और बेटा पप्पू तीनों कोलरा फला तालाब पर नहाने और कपड़े धोने गए थे। पत्नी किनारे पर बैठकर कपड़े धो रही थी। पति तालाब में नहाने उतरा।
उसी समय संजय अचानक तालाब की गहराई में चला गया। जिससे वह डूब गया। पति को डूबता देख पत्नी चिल्लाई। जिस पर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद गांव के लोगों ने तालाब में डूबे संजय की काफी तलाश की, लेकिन संजय का कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने गोताखोर ललित श्रीमाल और कमलेश को बुलाया।
काफी मशक्कत के बाद करीब 15 फीट की गहराई से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस शव को लेकर डूंगरपुर पहुंची। डॉक्टर ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतक संजय के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।