बीएलओ व सुपरवाइजर की कार्यशाला में अतिरिक्त मानदेय दिलाने की मांग

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा| लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 160 के 258 मतदान बूथों के बीएलओ व सुपरवाइजर की एक दिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सभा भवन में हुई। जिसमें उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राठौड़ ने चुनाव में मतदाता सूची को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को 22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में जोड़कर मतदाता सूची को अपडेट करने को कहा।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

दक्ष प्रशिक्षक सुनील भट्ट व अनूप जैन ने चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नवीनतम अद्यतन बिंदुओं की जानकारी दी। साथ ही गत विधानसभा चुनाव में आइ प्रायोगिक परेशानियों से बचने के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर को पारंगत होने की आवश्यकता बताई। विष्णुकांत एकोत, प्रवीण सुथार व हिमांशु शर्मा ने आदर्श आचार संहिता पर बीएलओ की भूमिका के बारे में बताया। कन्हैया लाल व्यास ने युवा मतदाताओं को जोड़ने का आह्वान किया।

कार्मिकों की तरफ से वरिष्ठ बीएलओ कोदर लाल पाटीदार ने चुनाव अवधि में मतदान दल कार्मिकों की तरह ही बीएलओ, सुपरवाइजर को भी अतिरिक्त मानदेय देने की मांग रखी। जिस पर उपखंड अधिकारी ने उनकी बात जिला निर्वाचन अधिकारी तथा चुनाव आयोग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार उमाकांत व्यास व नरेंद्र सिंह चौहान,चुनाव प्रकोष्ठ के सागर जोशी, महिपाल सिंह चौहान, पंकज चौबीसा, नरेश पाटीदार, लाल शंकर पाटीदार समेत कार्मिक मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!