ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। आसपुर मार्ग पर स्थित चुंगी नाका के पास रविवार सुबह रोडवेज बस का टायर फटने के बाद बस खाई में जाकर पेड़ से अटक गई जिससे बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे खड़े बबूल के मजबूत पेड़ पर जाकर अटक गई। इससे बस में सवार यात्री की जान बच गई। अन्यथा बस सीधे गहरी खाई में जाकर गिरती। हादसा उस समय हुआ जब, उदयपुर की सवारियों को लेकर रोडवेज बस सागवाड़ा से आसपुर रोड होते हुए चुंगी नाका के किनारे पहुंची।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
बस का ड्राइवर साइड का टायर एकदम से फट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पेड़ के सहारे सीधी खड़ी हो गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी के पैर में तो किसी के सिर पर चोट आई हैं। हालांकि कोई बड़ा हादसा नही हुआ सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।