आसपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निठाऊआ थाना क्षेत्र के मेथला आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में हंगामा करने के मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है।
थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि 9 जनवरी को ग्राम पंचायत मेथला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान मेथाला जांबुवेला फला निवासी लाला (32)पुत्र कुरिया, मेथला विदा फला निवासी कांति लाल (32)पुत्र कचरा , विडा फला निवासी केशव (24)पुत्र खानिया और भीमरोड़ा निवासी लसिया(36) पुत्र मालिया शिविर में आए और लोगो को धमकाने लगे। गांव वालों को शिविर से चले जाने की धमकी देने लगे।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने युवक को पकड़ने के लिए दबिश दी। बुधवार को चारो आरोपियों को इनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।