उदयपुर से इंदौर-सूरत तक चले वंदे भारत ट्रेन
उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए राजस्थान में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से उदयपुर से इंदौर और सूरत तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का सुझाव दिया।
असावरा-जयपुर वाया डूंगरपुर-उदयपुर ट्रेन का नाम “मानगढ़ धाम एक्सप्रेस”
सांसद रावत ने असावरा से डूंगरपुर-उदयपुर होकर जयपुर तक चलने वाली ट्रेन का नाम बदलकर “मानगढ़ धाम एक्सप्रेस” करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह कदम जनजातीय गौरव वर्ष और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मद्देनजर आदिवासी क्षेत्र की गरिमा बढ़ाने में सहायक होगा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शामलाजी से हिम्मतनगर ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में दक्षिण भारत से आने वाली कई ट्रेनों को उदयपुर तक विस्तारित किया जाना चाहिए, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ होगा और उदयपुर का सीधा संपर्क दक्षिण भारत से स्थापित होगा।
सांसद ने रतलाम-डूंगरपुर रेल खंड परियोजना को पुनः आरंभ करने के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे आदिवासी क्षेत्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया।
