डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा में छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद से मामला गरमाया हुआ है। आक्रोशित परिजनों और संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपी के पिता की दुकान को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी और उसके चचेरे भाई को डिटेन किया है।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मामला गरमाने के बाद बुधवार रात को ही बांसवाड़ा रेंज आईजी परिमाला समेत आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं आज सुबह बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आसपुर पहुंचे। दोनों अधिकारी सुबह 8 बजे बनकोड़ा पहुंचे और घटना स्थल को देखकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद आसपुर थाने से फ्लैग मार्च निकाला गया। ये फ्लैग मार्च थाने से प्रताप सर्किल, पुराना बस स्टैंड, पुराना बाजार, एसडीएम ऑफिस, नया बस स्टैंड, गोल गांव होते हुए वापस थाने पहुंचा।
बाइक को आग लगाने की घटना से पुलिस का इनकार
इसके बाद थाने में दोनों अधिकारियों ने प्रेसवार्ता की। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि इस मामले में आरोपी अकील पुत्र गुलाम मुस्तफा और उसके चचेरे भाई अलमास पुत्र युसूफ मोहम्मद को डिटेन किया गया है। सार्वजनिक स्थल पर सिविल ड्रेस में कार्मिक लगे हुए है। ड्रोन से पूरे क्षेत्र में वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। आगजनी करने वाले लोगों को नामजद करने के प्रयास किए जा रहे है। नीरज के पवन ने कहा कि इस मामले में किसी भी बाइक को आग नहीं लगाई गई है। एक केबिन को ही भीड़ ने आग के हवाले किया गया था। वहीं धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ को लेकर कहा कि आस-पास ईंट-पत्थर पड़े है। लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल क्षेत्र में शांति है। अगर किसी ने शांति को भंग करने की कोशिश की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में धारा 144 लागू
बनकोड़ा में हुई घटना को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर ने देर रात आसपुर उपखंड क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। जिसमें 5 लोग एक साथ नहीं आ सकेंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।