राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 13184 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023: राजस्थान में 13184 पदों पर सफाई कर्मचारी की भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 20 जून से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म पढ़कर ही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 तक रखी गई है। 13184 पदों पर भर्ती इस साल आयोजित की जा रही है। जबकि शेष पदों पर भर्ती अगले साल निकाली जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

ये वीडियो भी देखे

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 600 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 400 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 400 रुपए

आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में 1 साल तक काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
– राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
– इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर जाकर लॉगइन करें रिक्रूटमेंट पोर्टल में सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
– आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।

– फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023 Overview

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती
संगठन का नाम स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान
भर्ती बोर्ड राजस्थान नगरपालिका
पद का नाम सफाई कर्मचारी
कुल वैकेंसी 13184 पद
श्रेणी Rajasthan Jobs
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
स्थान राजस्थान
पंजीकरण तिथि 20 जून 2023
अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023
भाषा हिंदी
राष्ट्रीयता भारतीय
आधिकारिक साइट lsg.urban.rajasthan.gov.in

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2023 Details

पद विवरण :- Rajasthan Safai Karamchari Notification 2023 के सपना देख रहे राजस्थान राज्य के होनहार अभ्यर्थी जो स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान द्वारा जारी किये गये अधिसूचना की पदवार विवरण प्राप्त करना चाहते हैं। अभ्यर्थी नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती – पद विवरण
नगरी निकाय का नाम
जयपुर ग्रेटर 3670
जयपुर हैरिटेज 108
चौमू 46
सांभर 45
चाकसू 47
कोटपूतली 67
फुलेरा 9
जोबनेर 57
किशनगढ – रेनवाल 30
शाहपुरा (जयपुर) 14
बांदीकुई 3
बगरू 33
सीकर 107
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 1
फतेहपुर 5
रामगढ शेखावाटी 10
श्रीमाधोपुर 9
नीमका थाना 3
खण्डेला 27
रींगस 7
झुन्झुनू 48
नवलगढ़ 35
चिड़ावा 42
बिसाऊ 7
मुकुन्दगढ़ 16
सूरजगढ़ 11
पिलानी 4
खेतड़ी 2
विद्याविहार 15
दौसा 31
लालसोट 9
अलवर 84
खेरली 12
राजगढ़ (अलवर) 11
खैरथल 43
तिजारा 23
बहरोड़ 4
भिवाड़ी 130
भरतपुर 67
बयाना 47
डीग 57
कामां 50
नदबई 8
वैर 4
कुम्हेर 32
भुसावर 16
नगर 18
धौलपुर 251
बाड़ी 10
राजाखेड़ा 68
सवाईमाधोपुर 57
गंगापुरसिटी 315
करौली 38
हिण्डौनसिटी 307
टोडाभीम 1
अजमेर 328
ब्यावर 177
किशनगढ़ 81
केकड़ी 64
पुष्कर 68
सरवाड़ 16
विजयनगर 70
टोंक 170
निवाई 31
मालपुरा 8
देवली 17
टोडारायसिंह 13
उनियारा 3
भीलवाड़ा 148
शाहपुरा (भीलवाड़ा) 37
गंगापुर 6
जहाजपुर 6
आसीन्द 11
गुलाबपुरा 17
माण्डलगढ 21
लाडनूं 28
मेड़तासिटी 68
मकराना 53
कुचामनसिटी 24
डीडवाना 16
परबतसर 25
नांवा 18
कुचेरा 14
उदयपुर 407
फतहनगर 12
भीण्डर 14
कानोड़ 21
सलूम्बर 11
राजसमन्द 50
नाथद्वारा 38
आमेट 1
देवगढ़ 18
बांसवाड़ा 89
कुशलगढ़ 20
डूंगरपुर 36
सागवाड़ा 13
चित्तौडगढ़ 156
निम्बाहेड़ा 104
बड़ी सादड़ी 24
कपासन 24
बेंगू 21
प्रतापगढ़ 44
छोटी सादड़ी 17
जोधपुर उत्तर 239
जोधपुर दक्षिण 389
फलौदी 70
पीपाड़शहर 47
बिलाड़ा 222
जैसलमेर 42
पोकरण 87
सिरोही 54
आबूपर्वत 34
आबूरोड़ 47
शिवगंज 3
पिण्ड़वाड़ा 23
पाली 296
सोजत सिटी 104
सादड़ी 13
बाली 17
तख्तगढ़ 32
सुमेरपुर 87
जैतारण 64
खुड़ाला फालना 4
रानी 52
जालौर 98
सांचौर 78
भीनमाल 26
बाड़मेर 140
बालोतरा 85
बीकानेर 121
देशनोक 46
नोखा 102
डूंगरगढ़ 129
श्रीगंगानगर 95
रायसिंहनगर 13
गजसिंहपुर 9
श्रीकरणपुर 30
अनूपगढ़ 80
सादुलशहर 11
सूरतगढ़ 94
पदमपुर 21
केसरीसिंहपुर 5
हनुमानगढ़ 116
नोहर 11
पीलीबंगा 39
भादरा 39
संगरिया 47
रावतसर 60
चूरू 20
रतनगढ़ 25
सुजानगढ़ 143
सरदारशहर 45
राजगढ़ (चुरू) 65
छापर 16
बीदासर 32
राजलदेसर 10
तारानगर 18
रतननगर 12
कोटा दक्षिण 160
कैथून 24
सांगोद 24
रामगंजमण्डी 21
छबड़ा 17
मांगरोल 19
अन्ता 3
झालावाड़ 68
भवानीमण्डी 24
झालरापाटन 10
पिड़ावा 28
अकलेरा 14
बूंदी 69
लाखेरी 40
केशवरायपाटन 19
नैनवां 15
कापरेन 28
इन्द्रगढ़ 5
कुल पद 13184 पद

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!