डूंगरपुर। जिले की कराडा पंचायत के लोगो ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर पंचायत पुनर्गठन मामले में विरोध प्रदर्शन किया | कराडा पंचायत के ग्रामीणों ने उनकी पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति सरोदा में शामिल करने का विरोध जताया और कराडा को सरोदा की जगह दूसरी नवसृजित पंचायत पाडवा में रखने की मांग की है |
अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है | कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत पुनर्गठन के तहत उनकी पंचायत कराडा को नवसृजित पंचायत समिति सरोदा में जोड़ा गया है | जिसका ग्रामीण विरोध करते है | उन्होंने बताया कि कराडा पूर्व से ही पाडवा से भौगोलिक एवं अन्य प्रकार से जुडा हुआ है |
वही कराडा की दूरी पाडवा से महज 4 किमी ही है | जबकि सरोदा की दूरी 7 किलोमीटर है | वही भू अभिलेख निरीक्षक क्षेत्र भी पाडवा के अंतर्गत होने से कराडा पाडवा उप तहसील से ही जुडा हुआ है | कराडा को सरोदा में शामिल करने पर ग्रामीणों को उप तहसील कार्य के लिए पाडवा जाना पड़ेगा वही पंचायत समिति संबधित कार्य के लिए सरोदा जाना पड़ेगा जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा |
ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर कराडा पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति सरोदा में शामिल नहीं करके उसकी जगह नवसृजित पंचायत समिति पाडवा में रखने की मांग की है |
					
		