डूंगरपुर, चौरासी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक बोरवेल ड्रिलिंग मशीन से पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक पर बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बोरवेल ड्रिलिंग मशीन और बाइक को जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि मेरोप निवासी आशीष (20) पुत्र रामचंद्र डेंडोर और उसका साथी गडिया भादर निवासी महिपाल (20) जीवनलाल कटारा दोनों ही डूंगरपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे। पोहरी पटेलान के पास जाते ही मोड़ पर आगे जा रही एक बोरवेल ड्रिलिंग गाड़ी को ओवरटेक करते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक ड्रिलिंग गाड़ी के पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि आशीष और महिपाल के सिर, हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई। ज्यादा खून बहने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बोरवेल ड्रिलिंग मशीन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल महिपाल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया, जबकि शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने बोरवेल ड्रिलिंग मशीन और बाइक को जब्त कर लिया है।

बोरवेल ड्रिलिंग मशीन से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल, ओवरटेक करते समय हुई भिड़ंत,
ये वीडियो भी देखे
Dungarpur News
Aspur News
News
News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!