डूंगरपुर। चौरासी थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बेचने के सनसनीखेज मामले में एक और दलाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही पीड़िता के पिता और दो दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 23 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने हर जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
24 अप्रैल को लड़की ने वॉट्सऐप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर बंद कर रखा गया है। उसने अपने अपहरणकर्ता का आधार कार्ड भी भेजा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पीड़िता को गुजरात के बायड से बरामद किया।
बयान में लड़की ने खुलासा किया कि उसके पिता और दलालों ने मिलकर उसे गुजरात के संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर में चार बार अलग-अलग जगहों पर बेच दिया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ।
पुलिस पूछताछ में पिता ने भी स्वीकार किया कि पैसों के लिए उसने अपनी बेटी को बेचा था। अब तक पिता और दो दलाल पकड़े जा चुके हैं, जबकि अब भिंडा फला बड़गा के एक और फरार दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।