Dungarpur News : धंबोला थाना क्षेत्र में स्टंटबाजी कर रहे युवकों को रोकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पथराव में 3 कॉन्स्टेबल को चोट आई हैं। वहीं, लोग पुलिसकर्मियों का बचाव करने तक नहीं आए। पथराव के बाद तीनों बदमाश भाग गए। मामले में राजकार्य में बाधा का केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पथराव का मुख्य आरोपी हिरासत में
धंबोला थाना कॉन्स्टेबल जीतमल पुत्र हरजी मीणा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जीतमल ने बताया कि शनिवार शाम के समय वह थाने के बाहर तैनात था। इस दौरान एक बाइक पर 3 युवक स्टंटबाजी करते हुए आए। जिस पर उसने रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी ओर सागवाड़ा की तरफ जाने लगे। इस पर कॉन्स्टेबल जीतमल, कॉन्स्टेबल जयेश पाटीदार के रोशन पाटीदार ने 2 बाइक से बदमाशों का पीछा किया। कोपा मोड के पास जाते ही पुलिस ने बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया।
बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए शुरू कर दिया पथराव
पथराव में तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए, लेकिन कॉन्स्टेबल जीतमल को गंभीर चोंट आई। वहीं, पथराव के वक्त आसपास के कोई भी लोग बचाव के लिए नहीं आए। लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। पथराव के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने मामले में राजकार्य में बाधा का केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी डोल कुंजेला निवासी अरविंद पुत्र कमलेश डामोर को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसके साथी आरोपी डोल कुंजेला निवासी गिरीश पुत्र लक्ष्मण रोत और कालूराम पुत्र मोहन रोत फरार हो गए है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।