डूंगरपुर । जिले में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह लक्ष्मण मैदान पर आयोजित किया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रगान और देशभक्ति के जज्बे के साथ मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट हुआ। इसके पश्चात पुलिस विभाग तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक परेड कर ध्वज को सलामी दी गई।
समारोह में बतौर अतिथि जिला प्रमुख सूर्या अहारी, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उपवन संरक्षक रंगास्वामी ई, समाजसेवी अशोक पटेल रणोली, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, नयन सुथार, प्रभु पंडया, पूनमचंद लबाना, उप सभापति सुदर्शन जैन, उप जिला प्रमुख सुरता देवी, प्रधान डूंगरपुर कांता देवी कोटेड, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल पहाडिया, उपखण्ड अधिकारी सांवरलाल आबसरा सहित समस्त पार्षद नगर परिषद डूंगरपुर, गणमान्य जन्म प्रतिनिधि, अधिकारी मंचासीन रहंे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़ ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
सेनानियों का हुआ बहुमानः
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पद्म श्री मूलचंद लोढा, स्वतंत्रता सेनानी पार्वती-भरतलाल खराड़ी के परिजन, नवल देवी पत्नी सेंगा भाई एवं लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र कोठारी, तारा देवी पत्नी पीयूश जैन, कल्पना जोशी पत्नी यशवंत जोशी के परिजनों और वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पंण एवं श्रीफल देकर अभिनंदन किया।
राज्य स्तरीय झांकी में डूंगरपुर का हुआ सम्मानः
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तथा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में 26 जनवरी 2025 को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड, नोडल अधिकारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्रीमती छाया चौबीसा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री मोतीलाल मीणा, देवेन्द्र बालिका राउमावित प्रधानाध्यापिका शिल्पा मीणा टीम के नेतृत्व में डूंगरपुर जिले की झांकी को द्वितीय स्थान अर्जित करने पर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई ट्राफी देकर टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 जनों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहें आकर्षण का केन्द्र-
इसके पश्चात् प्रारभिक शिक्षा के विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक तिरंगे प्रोप लेकर प्रस्तुत व्यायाम, पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाउन द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य नाटिका, वरदान सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नवाडेरा के छात्र-छात्रओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुती ने पूरे वातावरण को देशभक्ति एवं जोश से भर दिया, जिसे सभी ने सराहा।
परेड में ये रहे विजेता-
कार्यक्रम में आकर्षक परेड में प्रथम स्थान प्रगति कॉलेज डूंगरपुर, द्वितीय स्थान आर्मी विंग महारावल डूंगरपुर, तृतीय स्थान पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टाउन स्कूल तथा गुरूकुल विद्यालय ने प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
देश भक्ति गीत ने बांधा समारू
समारोह में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विमल साद, गिरीश जोशी, बद्री सुथार के दल ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत को सुनाया तो समूचा जनसमूह झूम उठा। समारोह में बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महारावल वैभव पाठक एवं व्याख्याता श्रीमती श्वेता जैन ने किया।