डूंगरपुर/धंबोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा-पीठ मार्ग पर राजपुर घाटी में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार पीठ निवासी अल्माज (22) पुत्र इकबाल घांची बाइक पर सीमलवाड़ा से अपने घर पीठ जा रहा था। इस दौरान सीमलवाड़ा-पीठ मार्ग पर राजपुर घाटी के पास एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को मौके से उठाकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की सगाई हो चुकी थी। वही एक महीने बाद शादी होने वाली थी।