राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिला कलेक्टर सिंह ने पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया , शिद्दत के साथ देखा फाइनल मैच

डूंगरपुर। 29 तारीख राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय आयु वर्ग खिलाड़ी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहुंचकर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया।

स्थानीय मैरिज हॉल में आयोजित थोड़ी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अवसर पर जिला कलेक्टर सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने 19 वर्षीय बालिका वर्ग के फाइनल मैच जयपुर एवं बीकानेर के मैच को पूरी शिद्दत के साथ देखा तथा पूरे खेल के दौरान मौजूद रहें। जिला कलक्टर की उपस्थिति से खिलाड़ी भी प्रोत्साहित हुए तथा पूरे उत्साह के साथ मैच को खेला।

जिला कलेक्टर सिंह के कार्यक्रम में पहुंचने पर किशन लाल गर्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भारती पंचाल, डॉ धीरज टेलर, दिलीप परमार, भोगीलाल पाटीदार, प्रथम सहायक विनय चौबीसा, प्रधानाध्यापिका टाउन रेणुका शर्मा, एवं पूरी टीम ने जिला कलेक्टर का पगड़ी पहना कर एवं उपरणा ओढा कर स्वागत किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने भामाशाह को तथा बीकानेर से पधारे रेफरी नीरजसिंह, बाबूराम जी, राजूराम, सीमा जोशी, भारती यादव का भी स्वागत और अभिनंदन किया।

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!