डूंगरपुर। जिले के दोवडा थाने में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपी की बीमार होने के बाद मौत पर 5 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने के मामले में सर्व समाज आन्दोलन की राह पर उतर गया है | आसपुर में सर्व समाज ने बैठक करते हुए एक तरफा कार्रवाई पर आक्रोश जताया है वही एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपकर निर्दोष पुलिसकर्मियों को बहाल करने की मांग की है | वही 7 दिन में बहाल नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है |
मामले के अनुसार दोवडा थाना पुलिस ने वसी स्कूल में चोरी के मामले में कलारिया निवासी दिलीप अहारी को हिरासत में लिया था | हिरासत में पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई थी वही दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी | इधर बीएपी पार्टी, आदिवासी समाज व परिजनों ने पुलिस पर थाने में युवक के साथ मारपीट के आरोप लगाये थे ओर तीन दिन तक कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डाल रखा था |
बाद में आदिवासी समाज की मांग पर एसपी डूंगरपुर ने दोवडा थाने के सीआई तेज करण चारण सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था | इधर बिना जांच करवाए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किये जाने के विरोध में सर्व समाज उतर आया है | सर्व समाज की ओर से आसपुर डाक बंगले में आज बैठक हुई और पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई पर आक्रोश जताया |
उन्होंने आरोप लगाया की राजनैतिक दबाव और समाज विशेष के दबाव के चलते बिना जांच के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया | जिससे सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है | वही बैठक में सर्व समाज के लोगो ने आरोप लगाया कि चोरी के मामले में पकडे गए दिलीप के अन्य साथियो ने दिलीप के ड्रग्स लेने के आदी होने व चोरी में शामिल होने के बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है | इधर बैठक के बाद सर्व समाज के लोग एसडीएम ऑफिस पहुंचे और सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में सर्व समाज ने निर्दोष पुलिसकर्मियो को बहाल करने की मांग की है वही 7 दिन में बहाल नहीं करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है |