डूंगरपुर। जिले में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी से लगे कार्मिकों को हटाने को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी आज गुरुवार को अस्पताल परिसर में धरने पर पहुंचे।
हटाए गए नर्सिंगकर्मियों के समर्थन करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर अवैध वसूली कर नए नर्सिंगकर्मियों को लगाने के आरोप लगाए। वही नर्सिंगकर्मियों ने खून निकालकर कलेक्टर, मुख्यमंत्री के नाम लेटर लिखा और उन्हें वापस लगाने की मांग रखी।
श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फत लगे करीब 80 से ज्यादा नर्सिंगकर्मियों को महीनेभर पहले हटा दिया गया। उनकी जगह पर एजेंसी ने नए नर्सिगर्मियों को लगा दिया। इसके बाद से ही हटाए गए नर्सिंगकर्मी अस्पताल परिसर में ही टैंट लगाकर धरने पर बैठे है।
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौधरी आज गुरुवार को डूंगरपुर पहुंचे। हटाए गए नर्सिंगकर्मियों की मांगो का समर्थन करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदेशाध्यक्ष समेत नर्सिंगककर्मियों ने खून निकालकर उसी से लेटर लिखा, जिसमें हटाए गए नर्सिंगकर्मियों को वापस लगाने की मांग रखी। चौधरी ने कहा कि 2 साल से काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों को मनमानी तरीके से हटाया गया है।
उनकी जगह पर पैसे लेकर नए युवाओं को लिया गया है। इससे लंबे समय से काम कर रहे नर्सिंगकर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने कलेक्ट्री, अस्पताल ओर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला स्वास्थ्य मंत्री ओर मुख्यमंत्री को भी ध्यान में दिलाया जायेगा ओर न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।