Dungarpur News : दोवड़ा थाना पुलिस ने वाहनों पर पथराव कर लूट का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खेमपुर गांव के पास एक कार पर पथराव करने वाले इन बदमाशों में से एक, मोहन, आदतन अपराधी है और उस पर पहले से 6 मामले दर्ज हैं।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि अमृतलाल पुत्र पूंजीलाल मेघवाल निवासी भबराना थाना झल्लारा जिला सलूंबर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 जुलाई को शाम के समय वह अपने परिवार के साथ कार लेकर अहमदाबाद जा रहे थे।
गणेशपुर के पास उन्होंने देखा कि कार के पीछे एक पावर बाइक पर दो बदमाश हाथों में पत्थर लेकर उनका पीछा कर रहे हैं। खेमपुर के पास बदमाशों ने पावर बाइक आड़े लगाकर लूट की नियत से उनकी कार पर पत्थर मारा, जिससे कार के ड्राइवर साइड का कांच टूट गया और पत्थर अमृतलाल की पीठ और कंधे पर लगा। इसके बाद अमृतलाल और उनका परिवार जान बचाकर वहां से भाग निकला।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि आरोपी मोहन पुत्र जयंतीलाल कलासुआ मीणा निवासी करेलिया फला गेपुला और दिलीप पुत्र मणिलाल कलासुआ निवासी करेलिया को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। मुख्य आरोपी मोहन के खिलाफ आसपुर और दोवड़ा थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, और वह 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।