डूंगरपुर। जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हिम्मतपुर गांव में कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। वहीं 2 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
रामसागड़ा थाने के जांच अधिकारी कांतिलाल ने बताया कि गुजरात के ओढ़ा ईसरी निवासी बसु पुत्र सुरमा तराल उसके मामा के गांव शरम आया हुआ था। शनिवार शाम के समय वापस लौटते समय उसकी बाइक को सामने से आ रही कार ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बसु के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई। इससे बसु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक गुजरात के एक स्कूल में सरकारी शिक्षक था।