कांकरी डूंगरी मुकदमें हटाने आदिवासी जनप्रतिनिधियों ने दिया साप्ताहिक धरना

डूंगरपुर। कांकरी डूंगरी मामले को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं को प्रताड़ित करने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर दिए जा रहे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के तत्वाधान में लगातार 132वें गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर धरना दिया गया।

भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपनी जायज मांगो के लिए कांकरी डूंगरी पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के बीच राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उपद्रवी भेजकर कांकरी डूंगरी नेशनल हाईवे पर उपद्रव करवाया गया तथा आदिवासी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर जबरन जूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांकरी डूंगरी कांड में आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसे रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मामले में दर्ज मुकदमे हटवाकर आदिवासी समाज के युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाया जाए।

संवाददातासंतोष व्यास

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!