चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा गांव में एक 14साल की नाबालिग लड़की ने पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर से 200 मीटर दूर बालिका का शव लटका हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के भाई ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौरासी थाने के हेड कॉन्स्टेबल जीवनलाल ने बताया- गैंजी घाटा निवासी विशाल पुत्र स्वर्गीय जीवा डिंडोर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- उसके पिता का देहांत चुका है। वे 3 भाई और एक 14 वर्षीय बहन पायल है। घर पर उनकी मां, पत्नी और पायल रहते हैं। वहीं, तीनों भाई गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं। रविवार को उनकी बहन पायल का शव घर से 200 मीटर दूर एक नीम के पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं, घटना की जानकारी मृतका के तीनों भाइयों को दी है। गुजरात से तीनों भाई डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतका के भाइयों ने बहन की मौत पर संदेह जताया।
वहीं, मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमॉर्टम की मांग रखी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव को परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।