दोवडा पुलिस ने डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर एरिया डोमिनेशन नाकाबंदी के दौरान एक कार से 75 लाख की ब्राउन शुगर पकडी, कोतवाली पुलिस का हिस्ट्रीशिटर अपनी प्रेमिका के साथ पकडा



डूंगरपुर / जिले के दोवडा पुलिस ने एरिया डोमिनेशन एवं नाकाबंदी के तहत दोवडा कस्बे में नशे के परिवहन करते हुए एक कार को पकडा है। जिसमें करीब 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशिटर और उसकी प्रेमिका को गिरफतार किया था।

ब्राउन शुगर की कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। दोवडा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दोवडा थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान डूंगरपुर से आसपुर मार्ग पर देर रात्रि को एक कार को रोककर तलाशी ली गई।

कार के अंदर बैठे व्यक्ति के कपडों के अंदर डिब्बे में 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर  को जब्त किया। उसके साथ उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने गिरफतार किया। थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने बताया कि आरोपी साकिर खान पुत्र इश्तियाक खान उम्र 32 साल निवासी फरासवाडा शहर का निवासी हैं। जो कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर भी घोषित हैं। पुलिस ने बचने के लिए वो हमेशा अपनी कथित प्रेमिका डूंगरपुर शहर के राजपुर निवासी जयश्री पुत्र मोहनलाल यादव उम्र 26 साल को साथ में रखता है।

ये वीडियो भी देखे

जिससे पुलिस को उस पर शक नही हो। साकिर पूर्व में भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पांच केस, आम्र्स एक्ट में एक सहित कई मामले दर्ज है।वह आदतन अपराधी हैं। दोवडा पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दोनो को गिरफतार कर अग्रीम पूछताछ जारी हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!