डूंगरपुर। धम्बोला थाना क्षेत्र के गडा वाटेश्वर गांव में करावाडा पुलिया के पास शुक्रवार रात चोरों ने एक किराने की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान से करीब 40 हजार रुपए और 2 लाख का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित व्यापारी पंकज पुत्र शिवलाल कलाल ने बताया कि शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके गया था। शनिवार सुबह जब आकर दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था। दुकान के पीछे की दीवार में बड़ा होल करके चोर अंदर घुसे थे। चोर दुकान से करीब 40 हजार रुपए, काजू, बादाम, घी सहित करीब 2 लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सालभर पहले भी आज ही के दिन इसी दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था, लेकिन पुलिस आज तक उस चोरी की वारदात को खोल नहीं पाई है।