जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरडा : कक्षा 9 व 11 प्रवेश परीक्षा 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ी

डूंगरपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरडा (पीएम श्री स्कूल) में कक्षा 9 और कक्षा 11 सत्र 2026-27 हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 7 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रवेश परीक्षा में वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 8 या कक्षा 10 में किसी सरकारी, मान्यता प्राप्त या सहायता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हों और साथ ही डूंगरपुर जिले के निवासी हों।

अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरडा से संपर्क कर सकते हैं।
📞 संपर्क नंबर: 9199282440, 8079092369, 9039288771

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!