लापरवाही बरतने पर ASI सहित 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, रात में हाईवे पर निकले एसपी, बिछीवाड़ा थाने की गश्त टीम नहीं मिली



डूंगरपुर। एसपी कुंदन कवरिया शनिवार रात 11 बजे अचानक हाईवे गश्त पर निकल गए। गश्त के दौरान बिछीवाड़ा थाने की पुलिस गश्त टीम नहीं मिली। इस पर एसपी ने एक्शन लेते हुए एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि शनिवार रात के समय से अचानक गश्त पर निकले थे। कोतवाली थाना क्षेत्र से गश्त करते हुए बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर पहुंचे। रात 11 बजे गश्त के दौरान हाईवे पर पुलिस टीम नहीं मिली। इससे नाराज एसपी कुंदन कवरिया ने गश्त टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। गश्त टीम में एएसआई नरसिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, जीवराम, रोहित और ड्राइवर सुरेंद्र शामिल थे।

ये वीडियो भी देखे

एसपी ने बिछीवाड़ा सहित सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने और अपराधों पर रोकथाम करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए गश्त व्यवस्था जरूरी है। इसमें लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!