डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने आसपुर क्षेत्र का दौरा कर बिजली, पेयजल व्यवस्था को लेकर डोर टू डोर फीटबैक लिया। इस दौरान गांव वालों ने बिजली की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आसपुर और गोल पंचायत का दौरा किया। इस दौरान जल वितरण योजना का निरीक्षण कर फीडबैक लिया। साथ ही पानी और बिजली व्यवस्था की जानकारी भी ली।
इस दौरान गांव वालों ने पेयजल को लेकर कोई समस्या नहीं होना बताया और कहा एक दिन छोड़कर एक दिन में सप्लाई दी जा रही है। मगर अघोषित बिजली कटौती से आजमन परेशान हैं। रात 9 बजे बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है और 12 बजे चालू की जाती है। वहीं कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों पर फोन रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया।
वहीं कलेक्टर ने आसपुर बाजार में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही बीडीओ को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इस पर बीडीओ ने कहा कि नगरपालिका घोषित होने के बाद से पंचायत की आईडी बंद कर दी गई है। पंचायत का फंड नही आने से परेशानी होना बताया। इस दौरान तहसीलदार योगेंद्र वैष्णव, बीडीओ वाल सिंह राणा, एईएन पीएचईडी विपिन व्यास, जेईएन महर्षि सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।