क्रेन की टक्कर से बहन की मौत, लिपटकर रोया भाई, पति बोला- एक साल पहले की थी शादी



आसपुर (डूंगरपुर)/ सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे बाइक सवार दंपती को क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। इस दौरान महिला का भाई शव से लिपटकर बिलखने लगा। उसने शर्ट खोलकर बहन के शव पर डाली और सड़क पर गिरकर रोने लगा। मामला डूंगरपुर में आसपुर के दोवड़ा थाना इलाके के लीलवासा बस स्टैंड पर रविवार सुबह 9 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार – पाडली गुजरेश्वर (सिमलवाडा, डूंगरपुर) निवासी लाला (25) पुत्र मानजी अपनी पत्नी हेमलता (23) और भतीजी कीर्ति (4) के साथ बाइक पर आसपुर के पास विजवा माता मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। दूसरी बाइक पर उसका साला वीरेंद्र और उसकी पत्नी थी।

रास्ते में लाला के मोबाइल पर फोन आया। उसने लीलवासा बस स्टैंड के पास साइड में बाइक रोकी और फोन पर बात करने लगा। इस दौरान डूंगरपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

ये वीडियो भी देखे

हादसे में बाइक सवार दंपती और भतीजी सड़क पर उछल कर गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हेमलता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लाला को हल्की चोटें आईं। कीर्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे आसपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में डूंगरपुर रेफर कर दिया गया। कीर्ति लाला के साले वीरेंद्र की बेटी है।

कुछ देर में दूसरी बाइक पर लाला का साला वीरेंद्र वहां पहुंच गया। सड़क पर बहन हेमलता का शव देख वीरेंद्र बिलख पड़ा। उसने अपनी शर्ट खोल हेमलता के चेहरे पर डाली और फिर सड़क पर गिरकर फूट-फूट कर रोने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे सब्र रखने की बात कहते रहे। वह बहन के शव से लिपट कर रोता रहा।

वहां मौजूद लोगों ने दोवड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस जाप्ता मौके तैनात हो गया। परिजनों को पुलिस समझाती रही। दोपहर 1 बजे तक DSP हरजी रामा चौधरी, दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक, आसपुर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, बनकोड़ा चौकी प्रभारी लाल सिंह निनामा समेत मौके पर 40 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- क्रेन ड्राइवर फोन बात करते हुए चल रहा था। उसने लापरवाही से क्रेन चलाते हुए सड़क किनारे बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बिजली के खंभे को टक्कर मार तोड़ दिया और क्रेन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

लाला ने बताया- मैं मजदूरी का काम करता हूं। हेमलता से मेरी दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से बच्चे न होने के कारण एक साल पहले 10 मई 2023 को ही दूसरी शादी की थी। साले वीरेंद्र की बेटी भी मेरे साथ बाइक पर थी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विजवामाता मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। रविवार सुबह 7 बजे ससुराल बलवाड़ा से चार बाइक पर आठ लोग निकले थे। जिसमें लाला, हेमलता, कीर्ती, वीरेंद्र, उसकी पत्नी व तीन अन्य थे। घर से निकलने के बाद 50 किलोमीटर दूर आसपुर के दोवड़ा थाना में हादसा हो गया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!