डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में लगातार हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। सोयाबीन, उड़द और मक्का जैसी प्रमुख फसलों का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा बारिश से नष्ट हो गया है।
शुक्रवार को जिले की प्रभारी सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के साथ प्रभावित गांवों – वरदा, टामटिया, आतरी और नंदोड का दौरा किया। उन्होंने खेतों में जाकर फसल नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की।
किसानों ने बताया कि लगातार बारिश से उनकी उपज पूरी तरह नष्ट हो गई है जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
दौरे के दौरान टामटिया पीएचसी का भी निरीक्षण किया गया, जहां मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।