डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के मैताली गांव में एक केलूपोश कच्चे घर में आग लग गई। आग से कच्चा घर जलकर राख हो गया। घर में सो रहे परिवार ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर जलकर राख हो गया था।
सदर थाना क्षेत्र के मैताली गांव में नंदलाल पुत्र गैना खराड़ी के कच्चे केलूपोश घर में शुक्रवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। घर से आग की लपटें और धुंआ उठने लगा। आग लगते ही नंदलाल और उसके परिवार के लोग उठ गए और दौड़कर घर से बाहर निकल गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। लोगों ने बर्तनों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
हादसे की सूचना पर डूंगरपुर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर की टीम शंकर कटारा, अशोक ननोमा, मुकेश सुथार ने करीब घण्टेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कच्चा केलूपोश घर जलकर राख हो गया था। घर में रखा अनाज, कपड़े, खाने पीने का सामान ओर अन्य चीजें जल गई। इससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।