डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार

डूंगरपुर/कोतवाली पुलिस ने शहर से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर में जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुरानी बस स्टैंड सब्जी मंडी पर जुआ सट्टा की पर्चियां काटते वाले दो सटोरियों एवं दैनिक भत्ता देकर जुआ सट्टा की पर्चियां कटवाने एक खाइवाल गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चमनपुरा घाटी निवासी मोहम्मद आरीफ पुत्र बशीर खां पठान, मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अयूब कुरैशी तथा मांडवा गमेती फला निवासी राजेंद्र पुत्र माना रोत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी के कब्जे से 1660 रुपए जब्त किए है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भगवानलाल, हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विक्रमसिंह, मोहनपाल सिंह मौजूद थे।

डूंगरपुर कोतवाली पुलिस

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!