Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हाउसिंग बोर्ड में एक महिला से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
डूंगरपुर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि दुर्गा पत्नी जितेंद्र कटारा निवासी भाटपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह आजीविका समूह में काम करती है। 25 जून को वह बिलड़ी ऑफिस गई थी। शाम के समय नया बस स्टैंड से पैदल-पैदल वह भाटपुर घर जा रही थी। पुराना हाउसिंग बोर्ड माताजी मंदिर के पास सहेली का फोन आने से वह उससे बात कर रही थी।
यह खबर भी पढ़ें:- छोटे भाई की हत्या के मामले में फरार बड़ा भाई गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से किया था वार
इस दौरान एक स्कूटी पर 4 बदमाश आए और मोबाइल छीनकर सदर थाना चौराहे की और भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी सुनील (22) पुत्र जीवा कटारा निवासी माथुगामड़ा पाल फला डूंगेर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोबाइल लूटपाट की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी ने अपने साथी अजेश उर्फ अजीत पुत्र थावरा कटारा मीणा, संजय पुत्र नारायण कटारा निवासी डूंगर और रोहित उर्फ नानू पुत्र कांतिलाल कटारा निवासी माथुगामड़ा पाल फला डूंगर के साथ मिलकर वारदात करने की बात कबूल की है।
आरोपी ने 25 जून को शहर के अशोक नगर में कुणाल पुत्र लालबहादुर निवासी अशोक नगर के साथ मोबाइल लूट की वारदात भी कबूल कर ली है। इसी दिन हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर में मयंक पुत्र रमेशचंद्र भट्ट के घर में बाहर खड़ी कार, लवलेश पुत्र नारायणलाल गरासिया के घर के बाहर खड़ी थार जीप पर पथराव कर गाड़ियों के कांच फोड़ दिए थे। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-