डूंगरपुर/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने बिछीवाड़ा थाने के कॉन्स्टेबल रोहित कटारा को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल रोहित कटारा हाईवे पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से अवैध वसूली कर रहा था। एसीबी ने उसके पास से रिश्वत में लिए 15 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। वहीं आरोपी कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है।
एसीबी उदयपुर की सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि बिछीवाड़ा थाने के कॉन्स्टेबल रोहित कटारा के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसमें बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से आरोपी कॉन्स्टेबल रोहित कटारा अवैध रूप से जबरन रुपए मांग रहा है। शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। जिस पर कॉन्स्टेबल रोहित कटारा की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
इस पर पीड़ित व्यक्ति शुक्रवार को 15 हजार रुपए लेकर आरोपी कॉन्स्टेबल रोहित कटारा को देने पहुंचा। कॉन्स्टेबल ने रिश्वत के रुपए ले लिए। इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी की टीम थाने पर पहुंच गई। एसीबी ने आरोपी कॉन्स्टेबल रोहित के कब्जे से रिश्वत में लिए 15 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपी कॉन्स्टेबल ने सीआई के नाम पर ये रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम आरोपी कॉन्स्टेबल से पूछताछ कर रही है। वहीं कॉन्स्टेबल के पकड़े जाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
2022 से बिछीवाड़ा में तैनात
आरोपी कॉन्स्टेबल रोहित कटारा 2018 में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इसके बाद वह 2022 से बिछीवाड़ा थाने में तैनात है। नेशनल हाईवे 48 अवैध रूप से पेट्रोल डीजल की धड़ल्ले से बिक्री होती है। जिस पर पिछले दिनों पुलिस की ओर से कई कार्रवाई की गई। कॉन्स्टेबल अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वालों से ही वसूली कर रहा था।