डूंगरपुर में ग्रामीण छात्रों को मिलेगी पढ़ाई की नई दिशा – बनेंगी चार अत्याधुनिक लाइब्रेरी



डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए बेहतर संसाधन मिलेंगे। क्षेत्र के पाल देवल, खेमारू, मझोला और बिछीवाडा गांवों में चार आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। यह पहल कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा की ओर से की गई है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्रत्येक लाइब्रेरी पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें भवन निर्माण, फर्नीचर, पुस्तकें, तेज़ इंटरनेट, डिजिटल रिसोर्स और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी।

राज्य सरकार से इस योजना को वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

ये वीडियो भी देखे

विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों की कोई कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी उनके भविष्य की राह में रुकावट बनती है। यह आधुनिक लाइब्रेरी उन्हीं छात्रों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगी, जो निजी लाइब्रेरी का खर्च नहीं उठा सकते।

इन लाइब्रेरी का विशेष उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए होगा। अब उन्हें दूर शहरों में जाकर पढ़ाई करने या किराया देकर निजी लाइब्रेरी का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यह पहल डूंगरपुर में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!