रुपयों के लेनदेन को लेकर लड़ाई-झगड़े के बाद आरोपियों ने आवेश में आकर पेचकच व लट्ठ से मारपीट कर की हत्या
सागवाड़ा/थाना पुलिस ने भीलूड़ी गांव में माही नदी के किनारे बंद बोरे में मिली लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के कब्जे से हथियार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपितों द्वारा रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े के बाद मृतक नरेश रोत के साथ पेचकच व लट्ठ से मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सागवाड़ा वृताधिकारी रूपसिंह ने बताया कि काली पत्नी नरेश रोत निवासी डेरिया फला ने रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 26 जून शाम को करीब 7:30 के लगभग उसका पति नरेश रोत अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था जो रात को घर वापस नहीं आया। दिनांक 27 जून को भीलूड़ी गांव के पीछे नदी के अंदर पानी के तले में तैरती हुई एक लाश की सूचना मिली जिस पर प्रार्थिया व उसके परिजन सागवाड़ा मोर्चरी पहुंचे जहां प्रार्थिया ने मृतक की पहचान उसके पति नरेश पुत्र धुला रोत के रूप में की।
रिपोर्ट में प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर सागवाडा थानाधिकारी के नेतृत्व में 02 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा गाँव भीलुडी में माही नदी के किनारे लाश मिलने वाले स्थान से डेरिया फला वादंरवेड आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे चैक किये एवं संदिग्ध लोगो के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान पुलिस को मुखबीर तन्त्र के जरिये सूचना मीली की घटना के बाद से गांव वांदरवेड में मोरन नदी के किनारे करीब एक साल से खेती कर रहे किर जाति के लोग भी अपनी फसल छोडकर चले गये है। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा जगह-जगह दबीशें देकर उक्त किर जाति के सदिग्ध लोगों को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके व तकनीकी रूप से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी धना उर्फ धन्नालाल पुत्र लालजी किर निवासी बुडावाला कोटडा बडा थाना लोहारिया जिला बांसवाडा, पंकज पुत्र लालजी किर निवासी बुडावाला कोटडा बडा थाना लोहारिया जिला बांसवाडा व काना उर्फ जालमा पुत्र प्रताप किर निवासी कोटडा बडा थाना लोहारिया जिला बांसवाडा को गिरफ्तार किया गया।
वृताधिकारी ने बताया कि आरोपी करीब एक वर्ष से गाँव वांदरवेड में मोरन नदी के किनारे ककडी की फसल कर रहे थे। अभियुक्त धन्ना किर व मृतक नरेश दोनों साथ में मजदुरी करते थे एवं साथ में शराब भी पीते थे। दिनांक 26 जून को रात्री के समय आरोपी धन्ना किर, पकंज किर, कना उर्फ जालमा किर तीनों शराब पार्टी कर रहे थे। मृतक नरेश रोत उसी समय किरों के खेतों पर पहुंचा जहां पर आरोपियों व मृतक नरेश रोत के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर लडाई झगडा होने पर आरोपियों ने आवेश में आकर नरेश रोत के साथ लट्ठ एवं पेचकस से मारपीट की जिससे मृतक नरेश रोत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों द्वारा सबुत मिटाने के उद्देश्य से मृतक की लाश को प्लास्टिक के कट्टे एवं जुट के बोरे में भरकर उस पर सोलापुरी चद्दर लपेटकर रात्री के समय मोटरसाईकिल पर लेकर मोरन नदी वांदरवेड से करीब 15 कि.मी. दुर भीलुडा होते हुए भीलुडी माही नदी में कट्टे व बोरे समेत पैक मृतक की लाश को नदी में डाल दिया तथा वहां से भाग गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।