डूंगरपुर: जर्जर भवन को लेकर नरनिया स्कूल के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन



डूंगरपुर जिले के दोवड़ा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरनिया के जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। पंचायत प्रशासक मुकेश परमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भवन की मरम्मत की मांग की।

मुकेश परमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 12 कक्षा कक्ष हैं, जिनमें से 10 पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। बरसात के दौरान छत से पानी टपकता है और दीवारों का प्लास्टर भी उखड़ा हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में है।

उन्होंने कहा कि शेष दो कमरों में सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ाना असंभव है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय भवन की तत्काल मरम्मत या फिर वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और स्कूल की स्थिति सुधारने को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील की।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!