डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने शराब के नशे में अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रतनपुरा माताजी फला गांव की है। कालूराम पुत्र प्रभुलाल अहारी घर पर मौजूद था, तभी उसके पिता प्रभुलाल अहारी ने शराब के नशे में बिना किसी कारण के घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर कालूराम पर हमला कर दिया।
हमले में कुल्हाड़ी कालूराम के सिर और गाल पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
हमले के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। परिजनों ने तुरंत धम्बोला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है।