सागवाड़ा ।पुलिस ने तेज गति से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए पॉवर बाईक राईडरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की व ऑपरेशन संस्कार के तहत 45 पॉवर बाईक जब्त की वही 5 पत्थरबाज व 1 वारंटी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में थाने की अलग अलग 4 टीम का गठन कर कार्यवाही की गई। जिसमें ऑपरेशन संस्कार के तहत पॉवर बाईक राईडर के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 45 पॉवर बाईक जब्त की गई। वही पत्थरबाजी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये पूर्व मे पत्थरबाजी में लिप्त चालानशुदा 5 पत्थरबाजो को गिरफ्तार किया गया।
वही न्यायालय से बलात्कार के मामले मे मफरूर चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि पत्थरबाज कपिल पिता रूपलाल कटारा, भावेश पिता बापुलाल कटारा, प्रवीण पिता गटुलाल कटारा, योगेश पिता लालशंकर रोत निवासी पंचवटी व प्रवीण सिंह पिता शक्ति सिंह राठौड निवासी ठाकरडा को गिरफ्तार किया।
वही गिरफ्तारी वारंटी हडमान राम पिता कंवरा राम जाट निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सोमेश्वर, एएसआई शंकरलाल, हरि सिंह, सुरेश कुमार थे।