बीजेपी ने क्या ठेका ले रखा है आदिवासी को हिन्दू बनाने का, दोवडा प्रकरण में किसी भी पुलिसवाले की बहाली हुई तो उग्र आंदोलन होगा

डूंगरपुर। कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने आज जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी को आडे हाथ लेते हुए आदिवासी को हिन्दू मानने से स्पष्ट इनकार कर दिया। उन्होंने बीजेपी को विकास की रानजीति नही करते हुए आग लगाने, हिन्दू मुस्लिम करने और धर्मवाद फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने दोवडा प्रकरण में बर्खास्त पुलिसकर्मी को पुन: बहाल करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए चक्का जाम की बात कही। डूंगरपुर कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोवडा में पुलिस कस्टडी में दिलिप अहारी की हत्या हुई थी। जिसमें पांच पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया।

उन्होंने कहा आसपुर में सर्व समाज के नाम से ज्ञापन देते हुए निर्दोष पुलिसकर्मी को बहाल करने की मांग की जा रही हैं। विधायक ने कहा कि सस्पेंड पुलिसकर्मी वापस बहाल हुए तो उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम किया जाएगा। पुलिस के पास मारपीट करने का कौनसा अधिकार है। बीजेपी के शासन में सभी थानों में पुलिस की ओर से लूट मचा रखी है।

डबल इंजन की सरकार में लोग परेशान हैं। क्षेत्र में जातिवाद और धर्मवाद फैलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले बजरंग दल और हिन्दू ठेकेदार चर्च में घूस गए। आदिवासी लोगों को चिंता सताने लगी हैं। वो आदिवासी को हिन्दू बनाने पर तुले हुए हैं। आदिवासी कभी भी हिन्दू नही हैं। बीजेपी के पास विकास का कोई विजन नही है।

शहर में कोई भी विकास के कार्य नही हो रहे है। पुराने शहर में दलित युवक के साथ मारपीट के बाद बीजेपी के लोग वहां पर जाकर नारेबाजी कर रहे है। बीजेपी हमेशा हिन्दू—मुस्लिम करना चाह रहे है। बीजेपी विकास के कार्य करने में असफल हैं इसलिए लोगों को आपस में लडाकर माहौल खराब करना चाह रही है। उन्होंने दोवडा प्रकरण में पुलिस की पुन: बहाली होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!