Dungarpur News : शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान



Dungarpur Fire News : डूंगरपुर शहर में अस्पताल रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में सोमवार रात अचानक आग लग गई। बंद शटर से धुंआ उठता देख रास्ते से जाने वाले लोग चिल्लाए। शोरूम मालिक ने शटर खोला तो वहां आग लगी हुई थी।

एक बार दमकल का पानी खत्म होने के बाद उसे वापस आने में घंटे भर से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच टैंकर से आग बुझाने के प्रयास हुए, लेकिन तब तक कपड़े जलकर राख हो गए। घटना से करीब 2 घंटे पहले ही शोरूम बंद किया गया था। बंद शटर में नीचे और ऊपर की तरफ से धुंआ उठता।

धुंआ उठता देख रास्ते में लोग चिल्लाए

ये वीडियो भी देखे

इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। शोरूम मालिक भी आ गए। शटर खोलते ही अंदर से आग की लपटे उठने लगी। धुंए की गुबार निकलने लगे। नगर परिषद से दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन एक दमकल से आग नहीं बुझा पाए और कपड़ो में लगी आग बढ़ने लगी। फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी खराब होने से वही गाड़ी फिर से पानी लेने पहुंची, लेकिन वह वापस आती तब तक 1 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया।

लाखों का हुआ नुकसान

इस बीच टैंकर से बुझाने के प्रयास हुए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घंटेभर बाद फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कपड़े जलकर ही गए थे। नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया की शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगना बताया जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही असली कारणों का पता लग सकेगा।

आसपास के व्यापारी भी घबराए
शोरूम से आग की लपटें उठती देख आसपास के व्यापारी भी घबरा गए। शोरूम के नजदीक ही एक किराना सामान का उपभोक्ता बाजार था। जबकि दूसरी ओर कपड़ों का एक और शोरूम था। आग लगने के बाद आसपास की दुकानों के व्यापारी भी पहुंच गए और उनकी दुकान तक आग नहीं पहुंचे इसके लिए प्रयास में जुट गए।

यह खबर भी पढ़ें:-

डूंगरपुर जिले के किसानों के लिए सांसद राजकुमार रोत ने की मक्का बीज मिनीकिटों का आवंटन बढ़ाने की मांग

आदिवासी वेशभूषा में शपथ लेने पहुंचे बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!