डूंगरपुर। खरीफ फसल 2024 के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बजट घोषणा के तहत कृषि विभाग द्वारा जनजाति श्रेणी के किसानों के लिए निःशुल्क मक्का संकर बीज मिनीकिटों का आवंटन करना था।
जिसमें संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) ने 3 अप्रैल 2024 को सम्पूर्ण डूंगरपुर जिले के लिए कुल 1,65,424 मक्का बीज मिनीकिट की मांग की थी। लेकिन विभाग द्वारा 13 जून 2024 को डूंगरपुर जिले के लिए केवल 80,000 मिनीकिटों का ही आवंटन किया गया।
यह मिनीकिट डूंगरपुर जिले के किसानों की मांग की तुलना में काफी कम हैं। जिसके चलते जिले में सही तरह से मिनीकिटों का वितरण नही हो पाया है। ऐसे में इस समस्या को गंभीर बताते हुए सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अपने पत्र के माध्यम से जिले के समस्त किसानों की मांग को प्रमुखता से उठाया है और डूंगरपुर जिले के शेष 85,424 मक्का संकर बीज मिनीकिटों का आवंटन जल्द से जल्द करवाने की मांग की है।
अपने पत्र में सांसद राजकुमार रोत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत कराकर मांग की है कि डूंगरपुर जिले में मानसून सत्र शुरू हो गया है, ऐसे में मक्का बीजों के मिनीकिट का समय रहते आवंटन होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डूंगरपुर जिले के किसानों के लिए 85,424 मक्का संकर बीज मिनीकिटों का शेष आवंटन यदि शीघ्र कर दिया जाए, तो यहां के किसानों के लिए काफी राहत होगी।
यह खबर भी पढ़ें:-
शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
आदिवासी वेशभूषा में शपथ लेने पहुंचे बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत