डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। युवक 2 दिन पहले ही गुजरात से अपने घर आया था। युवक गुजरात में ड्राइवर था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की मौत के बाद उसके 3 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
चौरासी थाना पुलिस के अनुसार भिंडा निवासी राकेश ( 35 ) पुत्र रामजी मनात गुजरात में ड्राइवर था। 2 दिन पहले ही वह गुजरात से घर आया था। शनिवार सुबह राकेश ने अपनी ही घर में रस्सी से फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। सूचना पर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के 3 बच्चे हैं। जिसकी मौत के बाद अब उनके सिर से पिता का साया उठ गया है।