डूंगरपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव: 247 युवाओं को मिला रोजगार, अमित शाह ने की सौगातों की घोषणा

डूंगरपुर में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन, 247 युवाओं को मिला रोजगार



डूंगरपुर।अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में राजस्थान के जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण डूंगरपुर सहित प्रदेश के हर जिले में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रहे।

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

राज्य स्तरीय कार्यक्रम की झलकियाँ:

कार्यक्रम के दौरान श्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से हर किसान, गांव और गरीब को आर्थिक मजबूती देने का प्रयास जारी है। उन्होंने राजस्थान की वीर भूमि को नमन करते हुए सहकार से समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत निवेश और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिल रहा है। अब तक 75,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

ये वीडियो भी देखे

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

डूंगरपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम:

राजमाता विजयराजे सिंधिया ऑडिटोरियम, डूंगरपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ और चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

डूंगरपुर में 247 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए

जिले में निम्न विभागों में नियुक्तियां की गईं:

  • सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग – 99

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग – 70

  • आयुर्वेद विभाग – 34

  • उच्च शिक्षा – 02

  • शिक्षा विभाग – 02

  • पुलिस विभाग – 04

  • कोऑपरेटिव – 16

  • एवीएनएल – 05

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

राज्य को मिली प्रमुख सौगातें:

  • अन्न भण्डारण योजना के तहत 24 नए गोदामों का लोकार्पण

  • श्री अन्न प्रोत्साहन हेतु 64 आउटलेट्स का शुभारंभ

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में 1400 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण

  • 2546 दुग्ध उत्पादक समितियों को माइक्रो एटीएम

  • श्वेत क्रांति 2.0 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म

  • 100 नए पुलिस वाहन फ्लैग ऑफ

  • 8463 युवाओं को राज्यभर में नियुक्ति पत्र वितरण

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

उपस्थित गणमान्य जन:

एमडी को-ऑपरेटिव राजकुमार खाड़िया, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, डॉ. विपिन मीणा, मदनलाल (उप रजिस्ट्रार), छाया चौबीसा (जनसंपर्क), श्रीमती हषार्वती अहारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक ने किया।

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

सहकार एवं रोजगार उत्सव डूंगरपुर 2025

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!