3 भाइयों के घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ऊपरी मंजिल पर सोते रह गए परिवार, तीनों घरों से 18 लाख के जेवर और 50 हजार कैश ले गए चोर एंकर इंट्रो – डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा कस्बे की लबाना बस्ती में रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के मकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेव
Dungarpur News: 3 भाइयों के घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ऊपरी मंजिल पर सोते रह गए परिवार, तीनों घरों से 18 लाख के जेवर और 50 हजार कैश ले गए चोर
डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा कस्बे की लबाना बस्ती में रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के मकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेवर के साथ कैश चोरी कर ले गए. तीनों परिवारों के लोग घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे जबकि चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बिछीवाड़ा की लबाना बस्ती निवासी हरीश लबाना ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह स्वयं, उसका भाई नरसिंह लबाना और मोहनलाल लबाना तीनों के लबाना बस्ती में दो मंजिला मकान है. रात को खाना खाकर तीनों भाइयों के परिवार के लोग घर की उपरी मंजिल पर जाकर सो गए. वही रात के अंधेरे में चोर तीनों घर के ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और करीब 18 लाख के जेवर सहित 50 हजार का कैश चोरी करके ले गए
चोर हरीश लबाना के घर से करीब 16 लाख के जेवर चुरा लिए जो उसकी बेटी की शादी के लिए रखे थे. वही नरसिंह लबाना के घर से 2 लाख रुपए के जेवर और तीसरे भाई मोहनलाल लबाना के घर से 50 हजार रुपए कैश सहित आधा किलो चांदी चुरा कर ले गए. परिवार के लोग जब सुबह उठकर नीचे उतरे तब उन्हें घटना का पता चला. तीनों घरों के कमरों में अलमारियां टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुवायना किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है
Related posts:
सीमलवाड़ा में भाजपा और हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ राष्...
Dungarpur News
डूंगरपुर में रात को बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश के बाद सुबह साफ आसमान
Dungarpur News
चारवाड़ा ग्राम सेवक की कार एक्सीडेंट में मौत, 2 कार की टक्कर में हुआ हादसा
Dungarpur News
सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, दोस्त गंभीर घायल, मामा के घर से लौटते समय हादसा
Dungarpur News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!