डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पालबड़ा गांव के पास एक कार और टेम्पो की टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार 2 पुलिसकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार बांसवाड़ा निवासी पुलिसकर्मी कैलाश पाटीदार और उसका साथी पुलिसकर्मी तनवीर चारण खेरवाड़ा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
शनिवार को दोनों कार लेकर खेरवाड़ा से बांसवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान पालबड़ा गांव के पास उनकी कार सामने से आ रही एक टेम्पो से टकरा गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी और टेम्पो सवार कुरुचित और कांतिलाल अहारी गंभीर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज शुरू किया गया है।