डूंगरपुर/पुलिस होली के त्योहार पर हंगामा करने और अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने सभी थानाधिकारियों को बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ गश्त के निर्देश दिए है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया की होली के त्योहार पर क्षेत्र में कई जगह लोग रास्ता रोककर हुडदंग मचाते हैं। ढोल कुंडी के साथ सड़कों पर खड़े रहकर हंगामा करते हैं। लोगों से होली की गोठ के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। ऐसे बदमाशों और हंगामा करने वालों से निबटने के लिए सभी थानाधिकारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए है। वहीं, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि होली के त्योहार पर हथियारों के साथ गैर नृत्य खेलने और शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। अपने लोगों से होली का त्योहार शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। वहीं, किसी भी जगह पर हंगामा या बदमाशों की ओर से अवैध वसूली जैसी शिकायत पुलिस को देने के लिए कहा है।