मुआवजा नहीं मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने रोकवाया निर्माण कार्य, सरकार को दी चेतावनी
डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य एक बार फिर विवादों में घिर गया है। डूंगरपुर जिले के नेजपुर गांव में ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर प्रोजेक्ट का कार्य रुकवा दिया। बुधवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम बंद करवा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सभी किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
प्रोजेक्ट के तहत डूंगरपुर से बांसवाड़ा होते हुए रतलाम तक 191 किमी लंबी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। इसमें 143 किमी हिस्सा राजस्थान में और 48 किमी मध्यप्रदेश में आता है। वर्षों से लंबित इस प्रोजेक्ट को अगस्त 2024 में फिर से शुरू किया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुआवजे को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
बुधवार को नेजपुर गांव के पास जब जेसीबी और डंपर से कार्य चल रहा था, उसी समय गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और निर्माण रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 26 किसानों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
ग्रामीणों की चेतावनी
ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिलता, वे कार्य नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
प्रोजेक्ट का महत्व
बांसवाड़ा जिला आज भी राजस्थान का ऐसा क्षेत्र है, जो रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा है। यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इसके पूरे होने से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और आस-पास के क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।