सागवाड़ा, 26 अप्रैल 2025 को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा एवं कैलाशपुरी क्षेत्र में विद्युत मरम्मत एवं मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कार्य AVVNL (अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के निर्देशन में किया जाएगा।
सागवाड़ा जीएसएस पर मरम्मत कार्य
सागवाड़ा स्थित जीएसएस (Grid Sub Station) पर मरम्मत कार्य के चलते दिनांक 26/04/2025 को सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक निम्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी:
- 
सलाटवाड़ी
 - 
माइक्रो
 - 
नया बाज़ार
 - 
इंदिरा कॉलोनी
 - 
हॉस्पिटल
 - 
सिद्धि कॉलोनी
 - 
झील हॉस्पिटल फीडर से जुड़े अन्य क्षेत्र
 
कैलाशपुरी जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य
इसी दिन कैलाशपुरी स्थित 33/11 केवी जीएसएस पर भी सुबह 07:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिससे निम्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
- 
कैलाशपुरी
 - 
तोरनिया
 - 
भीलूडी
 - 
वगैरी
 - 
धानीमाला
 - 
धनिकाला
 - 
पारदा
 - 
मोरु
 
साथ ही ओबरी एवं ठाकरड़ा फीडर की विद्युत आपूर्ति भी इस दौरान बंद रहेगी।
विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे उपरोक्त निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति बंद रहने की पूर्व सूचना को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य समय पर निपटा लें एवं सहयोग प्रदान करें।
आज्ञा से,
अरविंद पाटीदार
सहायक अभियंता, सागवाड़ा ग्रामीण
AVVNL
					
		