Dungarpur News : डूंगरपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को शहर के अस्पताल चौराहा और बायपास रोड पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
अभियान के दौरान अब तक 582 चालान काटे गए हैं और 18 लाख 89 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
यातायात शाखा प्रभारी भूपेंद्र सिंह और उनकी टीम, जिसमें रमेशचंद्र, कचरूलाल, मुकेश कुमार, गजराज सिंह, नागेंद्र रवामत, प्रवीण कलाल, हिमांशुराज सिंह, मयंक गमेती, कर्मचंद बामणिया और शैलेंद्र सिंह शामिल थे, ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरलोड वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और ओवरस्पीड से बचने की सलाह दी।
अभियान के तहत बायपास रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और चालकों को ट्रॉली में सरिया आदि का भार बाहर नहीं निकालने की हिदायत दी गई। सरियों पर रिफ्लेक्टर टेप या लाल कपड़ा लगाने की भी सलाह दी गई।
कार्यवाहक परिवहन अधिकारी रविंद्र भाटी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। चार दिन के अभियान में 582 चालान काटे गए, जिससे 18.89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। सड़क सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
