डूंगरपुर: श्री सलारेश्वर जनरल हॉस्पिटल में महिला ने दिया तीन जुड़वां बेटों को जन्म, सभी स्वस्थ



डूंगरपुर। श्री सलारेश्वर जनरल हॉस्पिटल में सोमवार तड़के एक महिला ने सामान्य प्रसव से तीन जुड़वां बेटों को जन्म दिया।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, गंगाबेन बापूलाल ताबीयाड, जो गुजरात के माहीसागर जिले के तरकोनी नाल कडाना गांव की रहने वाली हैं, पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचीं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय चौधरी ने जांच कर अल्ट्रासाउंड में पाया कि महिला के गर्भ में तीन शिशु हैं। डॉ. चौधरी और उनकी टीम ने बिना ऑपरेशन सफलतापूर्वक नार्मल डिलीवरी करवाई।

ये वीडियो भी देखे

तीनों शिशुओं का वजन क्रमशः 1.2 किलो, 900 ग्राम और 1.1 किलो है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!