डूंगरपुर : राज्य सरकार की 100 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा का बड़ा असर देखने को मिलेगा। जिले में 3 लाख 53 हजार बिजली उपभोक्ताओं में से 66 पर्सेंट घरों का बिजली का बिल जीरो आएगा, जबकि अभी 50 यूनिट फ्री बिजली में 2 लाख 14 हजार से ज्यादा घरों का बिजली का बिल जीरो आ रहा है। 100 यूनिट फ्री होते ही 18 हजार उपभोक्ता बढ़ जाएंगे।
राज्य सरकार ने इस बार बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री का वादा किया है। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगों के बिजली के बिल का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिससे की पंजीकरण होने वाले लोगों को 100 यूनिट फ्री बिजली मुहैया हो सके। डूंगरपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं की स्थिति पर नजर दौड़ाए तो 3 लाख 53 हजार बिजली कनेक्शन हैं। इसमें अकेले 3 लाख कनेक्शन घरेलू उपभोक्ताओं के हैं, जबकि 38 हजार कृषि कनेक्शन और 15 हजार कमर्शियल कनेक्शन हैं। सरकार के 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा के बाद 2 लाख 32 हजार 302 उपभोक्ताओं के बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। यानी कुल उपभोक्ताओं में से 66 पर्सेंट उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भरना ही नहीं पड़ेगा।
अभी 50 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इसे देखें तो 2 लाख 14 हजार 302 उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। 100 यूनिट फ्री होते ही 18 हजार उपभोक्ता और बढ़ जाएंगे। जिनका महीनेभर में 100 यूनिट ही बिजली की खपत है। ऐसे में सरकार की इस योजना का बड़ा फायदा देखने को मिलेगा, जिससे लोगो को बिजली का बिल भरने की झंझट से राहत मिलेगी।
जिले में कितने उपभोक्ताओं को फायदा
बिछीवाड़ा 28657
धंबोला 28029
डूंगरपुर शहर 25535
डूंगरपुर ग्रामीण 27680
आसपुर 18690
साबला 17400
सागवाड़ा नगर 22725
सागवाड़ा ग्रामीण 21268
चितरी 24318
2 लाख 32 हजार उपभोक्ताओं की खपत 100 यूनिट से कम
अजमेर विद्युत वितरण निगम डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता रामरतन खटीक ने बताया की राज्य सरकार की 100 यूनिट फ्री बिजली की योजना में 2 लाख 32 हजार उपभोक्ता कवर होंगे। इन उपभोक्ताओं के 100 यूनिट से कम बिजली की खपत है। ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नही भरना पड़ेगा। जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। हालांकि अभी 50 यूनिट फ्री बिजली में 2 लाख 14 हजार से ज्यादा उपभोक्ता फायदा उठा रहे हैं।